Wednesday, September 8, 2010
गिरजों गुरु
फतेहपुर में काफी समय पूर्व एक सिद्ध तांत्रिक हुए हैं श्री गिरिराज गुरु, जिन्हें गिरजो गुरु के नाम से जानते थे. उनके कई चमत्कारी कार्य लोगों की जुबान पर आज भी प्रचलित हैं. एक बार की बात है की बीकानेर के यति द्वारा अपने तंत्र के प्रभाव से कहीं से गेहूं की बोरियाँ आकाश मार्ग से लायी जा रही थीं. ये बोरियाँ फतेहपुर के आकाश मार्ग से जब जा रही थीं तो गिरजो गुरु ने यह दृश्य देखा. उन गेहूं की बोरियों को गिरजो गुरु ने अपने तन्त्र बल से फतेहपुर में ही उतार लिया. कहते हैं उन्हीं बोरियों के रुपयों से गुरु ने एक कुँए का निर्माण कराया जो आज भी गुरु के कुँए के नाम से विख्यात है. गुरु के तंत्र प्रभाव का एक और उदाहरण लोगो को याद है जब उन्होंने अपने तंत्र बल के प्रभाव से बाजार में सरावगी रथ यात्रा का रथ मार्ग में ही रोक दिया था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment